खूबसूरत महिला क्रिकेटर का ट्वीट... और पाकिस्तान टीम ट्रोल
ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अब तक जीत नहीं सकी. उसने अपने दोनों मैच गंवाए हैं.
जिम्बाब्वे से भी पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी. इसको लेकर पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है.
इसी बीच पाकिस्तान की खूबसूरत महिला क्रिकेटर कायनात इम्तियाज ने एक मोटिवेशनल मैसेज ट्वीट किया.
कायनात ने तीन लफ्ज में लिखा- 'विजुअलाइज ~ फोकस ~ एग्जीक्यूट.' इस पर भी पाकिस्तान टीम ट्रोल हो गई
यूजर्स ने कहा- यह बात बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को भी बताओ. जिम्बाब्वे से हार गए.
कई यूजर्स ने कायनात की तारीफ भी की. एक फैन ने लिखा, 'वह अनुष्का शर्मा की तरह लगती हैं.'
30 साल की कायनात मीडियम पेस बॉलर हैं. उन्होंने अब तक 15 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
कायनात ने पाकिस्तान टीम के लिए खेले वनडे मैचों में 9 विकेट लिए, जबकि टी20 में उन्होंने 8 विकेट झटके हैं