...तो पाकिस्तान नहीं अफगानिस्तान पहुंचेगा सेमीफाइनल में? जानिए समीकरण

24 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है.

चेन्नई में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें अफगान टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है.

सेमीफाइनल के लिए अफगान और पाकिस्तान दोनों टीमों को अपने यह सभी मैच जीतने होंगे. एक भी मैच हारते ही टीम बाहर हो जाएगी.

हालांकि दोनों टीमों का ऐसा कर पाना बेहद मुश्किल लग रहा है. यदि दोनों टीमें अपने सभी मैच जीतती हैं, तो समीकरण काफी रोचक हो जाएगा.

अफगानिस्तान को अपने बाकी मैच श्रीलंका (30 अक्टूबर), नीदरलैंड्स (3 नवंबर), ऑस्ट्रेलिया (7 नवंबर) और साउथ अफ्रीका (10 नवंबर) से खेलना है.

पाकिस्तान को अपने बाकी मैच साउथ अफ्रीका (27 अक्टूबर), बांग्लादेश (31 अक्टूबर), न्यूजीलैंड (4 नवंबर) और इंग्लैंड (11 नवंबर) से खेलना है.

अफगान और पाकिस्तान के सभी मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल के लिए नेट रनरेट देखा जाएगा, जिसमें अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टक्कर देती दिखेंगी.

दूसरी ओर भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के पूरे चांस नजर आ रहे हैं. भारत अभी टॉप पर काबिज है.