एशिया कप 2023 का आगाज आज (30 अगस्त) पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले के साथ होगा.
यह ओपनिंग मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से मुल्तान के मैदान पर खेला जाएगा.
एशिया कप में इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है.
पाकिस्तान के लिए ओपनिंग में इमाम उल हक और फखर जमां मोर्चा संभालते नजर आएंगे.
इसके बाद कप्तान बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान मिडिल ऑर्डर में आएंगे.
जबकि ऑलराउंडर में शादाब खान के साथ आगा सलमान और मोहम्मद नवाज टीम को ताकत देते दिखाई देंगे.
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ के कंधों पर रहेगी.