शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है.
पाकिस्तान टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा रहने वाले हैं.
ख्वाजा का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में काफी शानदार रिकॉर्ड है. ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों में 992 रन बनाए हैं.
इस दौरान ख्वाजा ने तीन शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ख्वाजा का टेस्ट एवरेज 99.20 है.
उस्मान ख्वाजा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ था. पांच साल की छोटी उम्र में उस्मान ख्वाजा अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए.
उस्मान ख्वाजा के पिता तारिक पाकिस्तान में एक क्लब क्रिकेटर थे, ऐसे में ख्वाजा का भी झुकाव इस खेल की ओर होना स्वाभाविक था.
डेब्यू से लेकर अब तक ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट, 40 वनडे और नौ टी20 मुकाबले खेल चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में ख्वाजा ने अब तक 5004 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक शामिल रहे. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 1554 और टी20 इंटरनेशनल में 241 रन दर्ज हैं.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबाल 14 दिसंबर से पर्थ में होना है.