वर्ल्ड कप में युगांडा की पहली जीत में 'पाकिस्तानी' हीरो, बना अनचाहा रिकॉर्ड

6 जून 2024

Credit: ICC, Getty

युगांडा (UGA) ने 6 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की है. उसने पपुआ न्यू ग‍िनी (PNG) को हराया. 

गुयाना के प्रोव‍िडेंस स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में युगांडा ने 3 विकेट से विजय हास‍िल की. 

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पपुआ न्यू ग‍िनी 19.1 ओवर्स में 77 रन बनाए. वहीं युगांडा की टीम ने इस टारगेट को 10 गेंद शेष रहते हुए हास‍िल किया. 

युगांडा की जीत के हीरो पाकिस्तानी मूल के रियाजत अली शाह रहे, उन्होंने 56 गेंदों पर 33 रन बनाए. उनको 'प्लेयर ऑफ द मैच' दिया गया. 

26 साल के र‍ियाजत का जन्म 20 फरवरी 1998 को पाकिस्तान में हुआ था. वह अब तक 59 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1256 रन बना चुके हैं. वहीं उनके नाम 40 विकेट भी हैं. 

र‍ियाजत की बात की जाए तो उन्होंने युगांडा की ओर से टी20 इंटरनेशनल में बोत्सवाना के ख‍िलाफ 20 मई 2019 को डेब्यू किया था. 

वहीं इस मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना, दरअसल, किसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम रन रेट इस मैच में दर्ज किया गया. 

टी20 वर्ल्ड कप मैच में सबसे कम रन-रेट 4.13 - PNG बनाम UGA, गुयाना, 2024 4.42 - दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, न्यूयॉर्क, 2024 4.89 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, 2021 5.09 - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, चटगांव, 2014 5.13 - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, चटगांव, 2014