15 मई 2023 By: Aajtak Sports

'अगर एशिया कप की मेजबानी छिनी तो...', पाकिस्तान ने फिर दी भारत को धमकी

Getty and Social Media

पाकिस्तान ने एक बार फिर एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है

Getty and Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष नजम सेठी ने अपने बयान में भारत को धमकी दी है

Getty and Social Media

सेठी ने रॉयटर्स से कहा कि यदि उससे एशिया कप की मेजबानी छिनती है, तो बड़ा कदम उठाएंगे.

Getty and Social Media

सेठी ने कहा कि जवाब में पाकिस्तान भी भारत की मेजबानी वाले वर्ल्ड कप का बायकॉट करेगा.

Getty and Social Media

सेठी ने कहा- BCCI को ऐसी स्थिति नहीं बनानी चाहिए जहां एशिया कप और वर्ल्ड कप का बायकॉट हो.

Getty and Social Media

कहा- इससे भारत को भी चैम्पियंस ट्रॉफी का बायकॉट करना पड़ सकता है. फिर काफी गड़बड़ हो जाएगी.

Getty and Social Media

बता दें कि एशिया कप इसी साल सिंतबर में होगा. भारत ने इसके लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है

Getty and Social Media

जबकि वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में अक्टूबर में होगा. इसमें पाकिस्तान का खेलना लगभग तय है.