पाकिस्तानी कप्तान बाबर हुए आगबबूला... इंग्लैंड में फैन्स पर बरस पड़े, VIDEO

28 May 2024

PTI, Getty, Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. इसी दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में बाबर सड़क पर कुछ फैन्स को डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बाबर के इस व्यवहार की आलोचना हो रही है.

दरअसल बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेलने के लिए कार्डिफ पहुंचे थे. यहां वो एक जगह किसी का इंतजार करते दिखे.

इसी दौरान फैन्स ने बाबर आजम को पहचान लिया और उन्हें घेर लिया. देखते ही देखते उस जगह फैन्स की भीड़ जमा हो गई.

इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने आपा खो दिया और वो आगबबूला हो गए. बाबर फैन्स पर बरस पड़े और उन्हें जमकर लताड़ भी लगाई.

इस दौरान बाबर के बॉडीगार्ड ने भी फैन्स को धक्का मारकर पीछे हटाया. वीडियो वायरल होने पर बाबर जमकर ट्रोल हुए. हालांकि कुछ फैन्स ने बाबर का सपोर्ट भी किया. 

वीडियो...

सपोर्ट करने वालों का मानना है कि क्रिकेटर होने के साथ-साथ बाबर की अपनी पर्सनल लाइफ भी है. ऐसे में फैन्स को भी इसका ध्यान रखना चाहिए.