बाबर को याद आई रोहित की बेटी, VIDEO जीत लेगा दिल, हिटमैन का रिएक्शन वायरल 

2 सितंबर 2023

Credit: Getty/ Social Media

एश‍िया कप 2023 में आज भारत और पाक‍िस्तान एक दूसरे से भ‍िड़ेंगे. पल्लेकेल में यह मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा.

इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमों के ख‍िलाड़ी जमकर जोर-आजमाइश करेंगे. 

इस मुकाबले में कागज पर दोनों ही टीमें बहुत ही बैलेंस नजर आ रही हैं. दोनों ही टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी टक्कर की है. 

यह इस साल का यह सबसे हाइप्रोफाइल मुकाबला माना जा रहा है. ऐसे में फैन्स के बीच भी मैच को लेकर खूब क्रेज है. 

इस मैच से पहले भारतीय ख‍िलाड़‍ियों और पाकिस्तानी ख‍िलाड़‍ियों ने प्रैक्ट‍िस सेशन के दौरान मुलाकात की. 

इस दौरान विराट कोहली-हार‍िस रऊफ ने जमकर एक दूसरे से बातचीत की. वहीं रऊफ और सिराज एक दूसरे बात करते हुए नजर आए. 

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी एक दूसरे से मुलाकात की. 

इस दौरान बाबर ने रोहित से उनकी बेटी समायरा और पर‍िवार का हाल चाल पूछा. जिस पर रोहित ने कहा कि अभी बेटी का का स्कूल चल रहा है... इस कारण पर‍िवार नहीं आया. 

रोहित ने कहा कि किसी तो घर पर रहना पड़ेगा. पास में खड़े इमाम-उल-हक रोहित से पूछते हैं कि फैमिली नहीं आएगी यहां? 

इस पर हिटमैन ने कहा कि वर्ल्ड कप में फैम‍िली मैच देखने आएगी. PCB द्वारा शेयर यह वीडियो तब का है जब दोनों ही टीमें 2 सितंबर से पहले प्रैक्ट‍िस सेशन में जुटी हुई थीं.