भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में सात विकेट से जीत हासिल की थी.
भारत की धमाकेदार जीत के बाद पाकिस्तान टीम के निदेशक मिकी आर्थर बौखला गए थे.
मिकी आर्थर ने कहा था कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का माहौल किसी द्विपक्षीय सीरीज की तरह था, आईसीसी इवेंट्स जैसा नहीं.
अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी भारत में स्टेडियम के माहौल पर बात की. बाबर ने कहा कि भारत के हर स्टेडियम में एक अलग vibe है.
बाबर आजम ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'हम यहां पहली बार आए हैं और हमें ऐसे मौके ज्यादा नहीं मिलते हैं. भारत के हर स्टेडियम में एक अलग माहौल और एक अलग फील है. इसलिए, हम जहां भी जाते हैं उसका आनंद लेने की कोशिश करते हैं.'
यह पहली बार है कि बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए भारत आई है.
इससे पहले पाकिस्तान ने 2016 में टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारत का दौरा किया था. पाकिस्तान अब 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा.