पाकिस्तान ने अफ्रीकी धरती पर रचा इतिहास, ODI में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

23 DEC 2024

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला गया.

Credit: Getty Images/AFP

22 दिसंबर को हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने DLS नियम के तहत 36 रनों से जीत हासिल की.

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 308 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 42 ओवरों में 271 रनों पर ढेर हो गई.

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया.

पाकिस्तान ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने साउथ अफ्रीका को उसके घर में किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया.

पाकिस्तानी टीम की जीत के हीरो सैम अयूब रहे. अयूब ने 94 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

अयूब ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और 34 रन देकर एक विकेट लिया. अयूब 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे.

बारिश के कारण पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे को 47-47 ओवरों का कर दिया गया था.

पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 47 ओवरों में नौ विकेट पर 308 रन बनाए.

जवाब में साउथ अफ्रीका को डीएलएस नियम के तहत 47 ओवरों में 308 रनों का ही टारगेट मिला.