कंगाल हुआ पाकिस्तान क्रिकेट? 4 महीने से खिलाड़ियों को नहीं मिल रही सैलरी

03 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में भूचाल है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पीसीबी के कंगाल होने की खबरें भी चलने लगी हैं.

दरअसल, पाकिस्तान में मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले 4 महीने से सैलरी नहीं मिली है.

ऐसे में अब खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर भी खतरा मंडरा रहा है. खिलाड़ियों को पैसा नहीं देने से उस पर दिवालिया होने का आरोप लग रहा है.

बता दें कि कंगाल होने की खबरों के बीच PCB इस समय चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी को लेकर स्टेडियम के नवीनीकरण पर जमकर पैसा बरसा रहा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि जो भी खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास नहीं करेगा. उसे सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह नहीं मिलेगी. 

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिलने में हो रही देरी को लेकर पीसीबी के एक सूत्र ने कहा- घरेलू खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए एक नई टीम के सेलेक्शन पर ध्यान दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा- नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में देरी सिर्फ कुछ अंतिम फैसलों के कारण हो रही है. एक बार सभी मामले सुलझ जाएंगे तो इसका ऐलान किया जाएगा.