26 Aug 2024
Getty, AP, PTI, Social Media
रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. फिर बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए और 117 रनों की लीड बनाई.
पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर हुई और सिर्फ 30 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में बांग्लादेश ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया.
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम ने अब तक कुल 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से यह पहली बार जीत दर्ज की है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक्स हैंडल पर लिखा- बांग्लादेश ने शानदार खेल दिखाया. मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी.
उन्होंने कहा- यह ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि उन्होंने पहली बार पाकिस्तान को हराया है. उनकी टीम को हार्दिक बधाई!
उन्होंने लिखा- दुर्भाग्य से, पाकिस्तान टीम उतना अच्छा नहीं खेली, जिसके लिए वह जानी जाती है. इंशाअल्लाह, आने वाले मैच में मेन इन ग्रीन टीम वापसी करेगी.