पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख जका अशरफ हाल ही में भारत को दुश्मन मुल्क कहकर सुर्खियों में आए थे.
अब यही जका अशरफ भारत दौरे पर आने वाले हैं. वो अहमदाबाद पहुंचकर भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखेंगे.
भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
हाल ही में खबर आई है कि पाकिस्तानी मीडिया कर्मियों को वीजा के लिए अपने पासपोर्ट जमा कराने की अनुमति मिल गई है.
पाकिस्तान के लगभग 60 पत्रकारों ने वीजा का आवेदन किया है. अब देखना होगा कि कितनों को वीजा मिलता है.
अशरफ ने कहा- मैंने अपनी भारत यात्रा में देरी की है. अब पाकिस्तानी पत्रकारों को पासपोर्ट जमा कराने को कहा गया है. ऐसे में मैं अब भी यात्रा करूंगा.
अशरफ ने कहा- भारत के खिलाफ मैच से पहले टीम को मेरा मैसेज है कि उसी तरह का निडर क्रिकेट खेलो जैसा अब तक खेल रहे हो.