पाकिस्तानी टीम में बवाल... वर्ल्ड कप से पहले अपने बोर्ड से भिड़े खिलाड़ी

25 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बवाल मच गया है. यह टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है.

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच फीस को लेकर तनातनी सामने आई है.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें 4 महीनों से फीस नहीं मिली है. यह विवाद काफी बढ़ गया है.

ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पीसीबी को धमकी दी है कि मामला नहीं सुलझाने पर वो स्पोन्सर लोगो का बायकॉट करेंगे.

यदि यह मामला नहीं सुलझा तो पाकिस्तानी प्लेयर बगैर स्पोन्सर लोगो वाली जर्सी पहने ही वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं.

पीसीबी सूत्रों के मुताबिक, खिलाड़ियों का यह विरोध धीरे-धीरे चल रहा था, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले यह अब तेज होने वाला है.

एक खिलाड़ी ने बताया कि वो टीम के लिए फ्री में खेलने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए वो स्पोन्सर का लोगो क्यों लगाकर खेलें.

सूत्रों के मुताबिक, खिलाड़ियों ने आईसीसी से मिलने वाले राजस्व में भी हिस्सेदारी की मांग की है. ऐसे में मामला काफी गहरा हो सकता है.