23 Aug 2024
Credit: PTI/Getty Images
पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालिया टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी, जिसके चलते उसकी आलोचना हुई.
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की भी मुसीबत बढ़ती दिख रही है. खबर यह है कि पीसीबी को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ब्रॉडकास्टर नहीं मिल रहे हैं.
किसी भी ब्रॉडकास्टर ने ब्रिटेन में इस सीरीज के प्रसारण में रुचि नहीं दिखाई है. ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स ने पीसीबी से कहा है कि वे इस साल की सीरीज के लिए बोली नहीं लगाएंगे.
स्काई स्पोर्ट्स ही लगभग तीन दशकों से इंग्लैंड की विदेशों में होने वाली टेस्ट सीरीज का प्रसारण कर रहा है.
पीसीबी सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया, 'ब्रॉडकास्टर्स के आगे नहीं आने का मतलब यह नहीं है कि चर्चा नहीं चल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शुरू होने में अभी सात सप्ताह बाकी हैं. हमें उम्मीद है कि इंग्लैंड में लोगों को यह सीरीज देखने को मिलेगी.'
पाकिस्तान फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी कर रहा है. फिर वो अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा.
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से काफी अहम है, पाकिस्तान WTC टेबल में फिलहाल छठे जबकि इंग्लैंड सातवें नंबर पर है.