पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने किया कांड, अब ICC लेगी रिमांड

11 September 2023

Credit: GETTy/Social media

एशिया कप 2023 के बीच में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर अपने विवादों के कारण चर्चा में आ गई.

मीडिया मैनेजर उमर फारूख और पीसीबी के महाप्रबंधक (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) अदनान अली ने एक कांड कर दिया.

दोनों अधिकारी एशिया कप के दौरान कोलंबो के एक क कैसीनो में गए थे. इस कारण से दोनों विवादों के घेरे में आ गए हैं.

बता दें कि यह दोनों ही जिम्मेदार और बड़े अधिकारी इस समय एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के साथ हैं.

ऐसे में उनके जुआ खेलने के ठिकाने पर जाने पर आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की नजरें जरूर गई होंगी.

सोशल मीडिया पर भी दोनों ट्रोल हो रहे हैं. फैन्स ने कहा कि पीसीबी के अधिकारी इतने अपरिपक्व और लापरवाह कैसे हो सकते हैं.

पाकिस्तानी मीडिया में हल्ला होने के बाद दोनों अधिकारियों ने बाद में कहा कि वे कैसीनो में सिर्फ खाना खाने गए थे.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों को माफ नहीं किया जाएगा. बल्कि उनके खिलाफ वापसी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.

बता दें कि आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट इस तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखती है. कैसिनो जैसी जगह पर जाना संदिग्ध मामला है.