पाकिस्तान ने भी दिया भारत का साथ! नवरात्रि के कारण बदलेगा वर्ल्ड कप शेड्यूल

02 अगस्त 2023

Getty, social media 

ICC वनडे वर्ल्ड कप में नवरात्रि त्योहार के कारण भारत-पाकिस्तान समेत 6 मैचों में बदलाव किया जाएगा.

इस बार वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से होगा. इसका फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा.

भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद होना था. मगर इसे 14 अक्टूबर को कराया जाएगा.

पाकिस्तान के इस मैच के अलावा 12 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले हैदराबाद मैच को भी 10 को कराया जाएगा.

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी इस बदलाव को लेकर राजी हो गया है.

सूत्रों की मानें तो वर्ल्ड कप में एक नहीं बल्कि भारत-पाकिस्तान मैच समेत कुल 6 मुकाबलों के शेड्यूल में बदलाव होगा.

दरअसल, 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला होगा. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने BCCI को तारीख बदलने के लिए सचेत किया है.