Aajtak.in
Credit: Social Media/Getty
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी टीम के सफर पर एक वीडियो पोस्ट किया.
इसके जरिए PCB ने भारत में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के प्रोमो और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर निशाना साधा.
पीसीबी ने कैप्शन में लिखा- इतिहास बनाना एक दिन का काम नहीं होता है, इस दौरान हम लेजेंड बनाते हैं और कहानियां बुनते हैं.
उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा- पाकिस्तान क्रिकेट टीम- तारीख में गूंजती एक विरासत. एक दिन से आगे.
दूसरी ओर आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का जो प्रोमो लॉन्च किया था उसकी थीम थी- 'एक दिन लगता है.'
इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुले तौर पर वर्ल्ड कप प्रोमो और भारत पर सीधे-सीधे निशाना साधा है.
पीसीबी ने एक और बड़ी गलती की. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान को शामिल नहीं किया.
इमरान खान को वीडियो में नहीं देखकर फैन्स ने पीसीबी की जमकर क्लास लगाई और 'शेम ऑन पीसीबी' ट्रेंड होने लगा.