'बाबर से अच्छे शाहीन...', शाह‍िद आफरीदी दामाद संग नाम जोड़ने पर भड़के   

20 सितंबर 2023

Credit: Getty/Social Media

शाहीन शाह आफरीदी का वर्ल्ड कप 2023 में प्रमोशन मिल सकता है, ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें पाकिस्तान टीम की उपकप्तानी मिलेगी. 

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हाल में एश‍िया कप में अपने प्रदर्शन की वजह से रडार पर रहे थे. 

आजम के उस फैसले पर भी सवाल उठे कि उन्होंने उप-कप्तान शादाब खान को खराब फॉर्म के बावजूद मौके द‍िए. 

शादाब एश‍िया कप के दौरान फॉर्म से जूझते रहे और उन्होंने पांच मैचों में 40.83 के एवरेज से छह विकेट लिए. 

वहीं शाहीन आफरीदी के नाम 255 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं और उन्होंने 2022 और 2023 में दो बार पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) जीती है.

ऐसे में इस बात की एक बड़ी संभावना है कि शाह‍िद आफरीदी के दामाद शाहीन को वर्ल्ड कप 2023 में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के ल‍िए 27 टेस्ट, 44 ODI और 52 T20I इंटरेशनल मैच खेले हैं. 

इसी बीच शाह‍िद आफरीदी ने बाबर की जगह शाहीन को कप्तान बनाए जाने की बात पर र‍िएक्शन दिया है.

शाह‍िद ने कहा, "मैं ट्विटर को स्क्रॉल कर रहा था, कुछ लोग मेरे नाम के साथ चीजें चला रहे हैं, जैसे शाहिद आफरीदी ने कहा हो शाहीन आफरीदी बाबर आजम से बेहतर टीम का नेतृत्व कर सकते हैं". 

शाह‍िद ने समा टीवी से बात करते हुए इन गलत खबरों पर स्पष्टीकरण द‍िया और इन खबरों को सुनकर वो हंसने लगे.

आफरीदी इस बात से भी हैरान थे कि मीडिया कुछ टिप्पणियों को किस तरह पेश कर रहा है.