'पाकिस्तान क्रिकेट तबाह...', ये 2 ख‍िलाड़ी बनेंगे कुर्बानी का बकरा, दिग्गज का दावा 

11 JUL 2024

Credit: AFP, Getty

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बास‍ित अली ने टीम के वर्तमान हालात पर काफी गुस्से में हैं. 

उन्होंने टीम के वर्तमान हालात पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर कई आरोप लगाए हैं. 

बास‍ित अली ने कहा कि टीम मैनेजमेंट बाबर आजम के साथ फेवर‍िटज्म दिखा रहा है.

अली ने दावा किया शाहीन शाह आफरीदी और मोहम्मद रिजवान को लेकर टीम मैनेजमेंट एक रिपोर्ट कंपाइल कर रही है. जिसमें इन दोनों को बल‍ि का बकरा बनाया जाएगा. 

पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 वनडे खेल चुके बास‍ित अली ने एक वीड‍ियो में कई चौंकाने वाली बातें कहीं. 

बास‍ित ने कहा- तैयारी जो की जा रही है, जो रिपोर्ट बन रही है, वो बनाई रही है शाहीन शाह अफरीदी और रिजवान के खिलाफ... इन्होंने ग्रुपिंग कर दी है, जो गलत है. 

बास‍ित ने आगे कहा- ये जो रिपोर्ट बना रहे हैं, जिनके दिमाग में ये चीज़ है कि वो अपना मलबा इनपर डाल दे, ऐसा मत कीजिएगा. पाकिस्तान की क्रिकेट तबाह हो जाएगी. 

पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर अगर एक्शन लेना है तीनों (बाबर, आफरीदी और रिजवान) पर ही लेना चाहिए.