बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय जमीन पर लैंड हो चुकी है.
पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आई है. बाबर की टीम सीधे हैदराबाद पहुंची है.
पाकिस्तानी टीम के दो खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी प्लेयर पहली बार भारत दौरे पर आए हैं.
इससे पहले मोहम्मद नवाज और आगा सलमान भारत आ चुके हैं. बाबर का भी यह पहला दौरा है.
हैदराबाद एयरपोर्ट पर पाकिस्तान टीम का फैन्स में शानदार स्वागत किया. इसके कई सारे वीडियो वायरल हुए हैं.
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से पहले अपना पहला प्रैक्टिस मैच शुक्रवार (29 सितंबर) को हैदराबाद में ही खेलना है.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में ही खेलना है
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.
वर्ल्ड कप टीम में 4 प्लेयर मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व रहेंगे.