147 साल के क्रिकेट इत‍िहास में पहली बार हुआ ऐसा, पाकिस्तान ने बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड

11 OCT 2024

Credit: Getty, AP, AFP, Reuters 

इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में पारी और 47 रनों से हरा दिया है. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब इंग्लैंड की टीम 1-0 आगे हो गई है. 

पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे. वहीं जवाब में चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी 823/7 पर घोष‍ित की. 

पाकिस्तानी टीम ने मैच के चौथे दिन (10 अक्टूबर) के बाद दूसरी पारी आज (11 अक्टूबर) शुरू की तो उनकी टीम ताश के पत्ते की तरह बिखर गई. 

जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ पाकिस्तानी टीम 152/6 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद मैच के अंत‍िम दिन पाकिस्तान की टीम  220 रनों पर सिमट गई. 

वहीं इस हार के साथ पाकिस्तानी टीम टेस्ट इत‍िहास की ऐसी पहली टीम बन गई, जो 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद टेस्ट मैच पारी और रनों से हारी हो.  

पहला टेस्ट क्रिकेट 1877 में खेला गया था, तब से 147 साल के इत‍िहास में कोई भी टीम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड नहीं बना सकी थी.  

पाकिस्तान ने दिसंबर 2023 के बाद से अपने आखिरी छह टेस्ट मैच गंवाए हैं. यह टीम की पिछले ग्यारह टेस्ट मैचों में सातवीं घरेलू हार भी है, शेष चार ड्रॉ रहे हैं. 

अब दोनों ही देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर से मुल्तान में होगा. वहीं तीसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से रावलप‍िंडी में खेला जाएगा.

टेस्ट में सबसे ज्यादा टीम स्कोर के बाद एक पारी से हार 556 - पाकिस्तान vs इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 ( पारी और 47 रन)* 492 - IRE vs SL  गॉल, 2023 ( पारी 10 रन) 477 - ENG vs IND, चेन्नई, 2016 (पारी 75 रन) 463 - WI vs IND, कोलकाता, 2011 ( पारी और 15 रन) 459 - IND vs SA, सेंचुरियन, 2010 (पारी और 25 रन)