6 जून 2024
Credit: Getty, Reuters, ICC
ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत संग होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम का होटल बदल दिया है.
दरअसल, इसकी पाकिस्तान टीम ने बेहद अजीबोगरीब वजह बताई है. पाकिस्तान टीम का कहना है कि उन्हें होटल से स्टेडियम पहुंचने में देर लगती है.
पाकिस्तान की स्टेडियम पहुंचने में लंबा समय लगने की शिकायत के बाद आईसीसी ने भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले बाबर आजम एंड कपनी का होटल ट्रांसफर कर दिया है.
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हस्तक्षेप के बाद ICC ने पाकिस्तानी टीम को एक नए होटल में स्थानांतरित कर दिया गया है, इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है.
बाबर ब्रिगेड का नया होटल अब स्टेडियम से बहुत करीब है, जो न्यूयॉर्क के वेस्टबरी में लॉन्ग आइलैंड पर स्थित स्टेडियम से सिर्फ पांच मिनट की ड्राइविंग की दूरी पर स्थित है.
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क शहर को लेकर टीम के होटलों को लेकर कुछ विवाद देखने को मिले हैं. भारतीय टीम ने सभी ग्रुप मैच यहीं खेल रही है, जहां से स्टेडियम से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर है .
श्रीलंका शुरुआती मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 77 रनों पर ढेर हो गई थी, लंका की टीम ने ने भी अपने होटल के स्थान को लेकर निराशा व्यक्त की थी.