पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्यों की भारत की तारीफ, कहा- BCCI से सीखने की जरूरत

By Aajtak

Credit:  Getty/ India Today archive 

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज दानिश ने ट्विटर पर लिखा- भारत के घरेलू क्रिकेट में जिस तरह BCCI ने मैच फीस बढ़ाई है. BCCI घरेलू क्रिकेट की महत्ता समझ रहा है और पुरुष-महिला क्रिकेटर्स को प्रोटेक्ट कर रहा है. दूसरे बोर्ड को यह सीखने की जरूरत है. 

दरअसल, भारतीय बोर्ड के सच‍िव जय शाह ने रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम को अब 2 करोड़ की प्राइजमनी बढ़ाकर 5 करोड़ कर दी है. 

इसी तरह BCCI ने ऐलान किया है कि सीनियर महिला विजेताओं को 6 लाख की प्राइजमनी बढ़कर 50 लाख मिलेगी. 

जय शाह ने ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, विजय हजार ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और महिलाओं के घरेलू क्रिकेट की प्राइजमनी बढ़ाई है.

BCCI के इसी कदम की दानिश कनेरिया ने तारीफ की थी. कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 261 विकेट हैं.  

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 18 वनडे मैच भी खेले थे, इसमें उन्होंने 15 विकेट झटके.