भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से होगा. टूर्नामेंट का मेगा फाइनल 19 नवंबर को होगा.
Credit: Getty/Social Media
वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आ चुकी है. टीम का ग्रैंड वेलकम हैदराबाद में हुआ.
भारत आए पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
बाबर आजम, शाहीन शाह आफरीदी, मोहम्मद रिजवान समेत कई खिलाड़ी स्वागत से गदगद नजर आए.
वहीं पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज फखर जमां ने ट्विटर पर अपना फोटो पोस्ट किया और लिखा- हैलो, भारत.
इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम फैन्स के रिएक्शन आए. लोगों ने फखर के इंडिया कहने की तारीफ की.
एक शख्स ने तो कमेंट करके लिख दिया कि लग रहा है इन्हें भी भारत की नागरिकता चाहिए.
हालांकि, कई लोगों ने फखर को ट्रोल करने की भी कोशिश की.
पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप का पहला मैच हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 अक्टूबर को खेलेगी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम की कमान बाबर आजम संभालेंगे, वहीं उप-कप्तान शादाब खान होंगे.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक,
मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर. ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान