भारतीय है इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की वाइफ, वैष्णो देवी पर ये POST VIRAL 

Aajtak.in/Sports

13 जून 2024

Credit: Social Media

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले की निंदा की है, उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट किया है. जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. 

हसन अली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया- वैष्णो देवी अटैक पर सभी की निगाहें... वहीं उनकी भारतीय वाइफ साम‍िया ने भी इसे लेकर पोस्ट शेयर किया है. 

वहीं हसन अली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जाकर बताया कि उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए पोस्ट क्यों शेयर किया. हसन ने लिखा- आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो, इसलिए मैंने इसे साझा किया. 

सोशल मीडिया यूजर्स ने हसन अली अली और उनकी पत्नी साम‍िया के पोस्ट की तारीफ की.

गौरतलब है कि उनकी पत्नी सामिया भारत से हैं,  शामिया आरजू पेशे से फ्लाइट इंजीनियर हैं और वह हरियाणा के मेवात जिले की रहने वाली हैं. 

हसन अली और साम‍िया आरजू की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.

फिर परिवार की रजामंदी से अगस्त 2019 में हसन अली और शामिया ने दुबई में शादी कर ली.

शामिया अपने ग्लैमरस लुक के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं. शामिया के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं.

हसन अली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम में मौका नहीं मिला था. वह इन दिनों इंग्लैंड में बर्मिंघम बीयर्स( Birmingham Bears) के लिए खेल रहे हैं. 

29 साल के हसन अली पाकिस्तान के ल‍िए 24 टेस्ट, 66 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, जहां उनके नाम कुल 240 विकेट हैं.