वर्ल्ड कप के सुपरफ्लॉप पाकिस्तानी गेंदबाज ने जड़ी हैट्र‍िक, VIDEO 

3 July 2024 

Credit: LPL, Getty, 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैम्प‍ियन हाल में भारत बना, जहां उसने साउथ अफ्रीका का फाइनल मुकाबले में 29 जून को 7 रनों से बारबाडोस में मात दी. 

वहीं इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन फुस्स रहा था, पाकिस्तानी टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई. 

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अमेरिका जैसी नई नवेली टीम से भी सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. 

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी के ऑलराउंडर शादाब खान का प्रदर्शन फुस्स रहा था. 

शादाब ने वर्ल्ड कप के 4 मैचों में 44 रन बनाए और गेंदबाजी में तो उनको एक भी विकेट नहीं मिला. 

लेकिन अब लंका प्रीम‍ियर लीग 2024 (LPL 2024) के मुकाबले में शादाब ने कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए कैंडी फाल्कन्स के ख‍िलाफ 15वें ओवर में हैट्र‍िक जड़ दी. 

शादाब ने 146 के कैंडी के स्कोर पर चौथी गेंद पर वानिंदु हसरंगा, फिर आगा सलमान और पवन रथनायके को आउट किया. 

खास बात यह रही कि 2 जुलाई को हुए इस मुकाबले में लंका प्रीम‍ियर लीग की इस सीजन की यह पहली हैट्र‍िक रही. लंका प्रीम‍ियर लीग का यह तीसरा ही मैच था. 

इस मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए 198/7 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में खेलने उतरी कैंडी फाल्कन्स 147रनों पर ही 15.5 ओवर्स में ऑलआउट हो गई.