पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर की अजब लव स्टोरी... बचपन से जानते हैं पर दिल अब मिले
By: aajtak.in
Credit: Getty Images/Social Media
19 सितंबर 2023
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के घर खुशियां छाई हुई हैं
शाहीन मंगलवार (19 सितंबर) को अपनी दुल्हन घर लाएंगे. उन्होंने कराची में बड़ा रुखसती (विदाई) प्रोग्राम रखा है.
शाहीन का निकाह इसी साल 3 फरवरी को पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से हुआ था.
शाहीन और अंशा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं, पर दिल अब जाकर मिले हैं.
बता दें कि रुखसती प्रोग्राम कराची में कराया जा रहा है. इसके बाद 21 सितंबर को इस्लामाबाद में भी एक ग्रेंड रिसेप्शन (वलीमा) रखा जाएगा.
एक इंटरव्यू में 23 साल के शाहीन ने शर्माते हुए कहा था- लाला (शाहिद आफरीदी) और मेरा भाई बहुत लंबे समय से दोस्त हैं.
शाहीन ने कहा- हमारे बुजुर्ग भी एक-दूसरे को जानते हैं, इसलिए, मेरी मां इस रिश्ते (प्रस्ताव) के साथ आगे बढ़ीं और परिवार सहमत हो गए.
शाहीन ने कहा- ऐसी कोई पहली मुलाकात तो याद नहीं है. न ही हम शादी से पहले कभी मिलने के मकसद से साथ आए थे.
उन्होंने कहा- हम एक दूसरे के घर जाते थे. जब भी वे हमारे घर आते थे तो मैं उन्हें देखता था. फिर हम अपने निकाह में मिले थे.
शाहीन बोले- आपके पास हमेशा एक ऐसा जीवनसाथी होना चाहिए जो आपकी सराहना करे. ईश्वर का शुक्र है कि वह मेरे पास है.
स्टार तेज गेंदबाज ने कहा- वह किसी चीज में ज्यादा शामिल नहीं होती, लेकिन उसने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है.
ये भी देखें
ये पाकिस्तानी IPL में खेला तो कोहली की RCB जीतेगी ट्रॉफी... इस क्रिकेटर का बयान चर्चा में
'आप तो घर पर बैठे हैं...', शमी के रोजे ना रखने पर भज्जी का पलटवार, कहा- ये उनकी मर्जी
विनेश फोगाट शादी के 7 साल बाद बनेंगी मां, पति सोमवीर संग शेयर की पोस्ट
भारत-पाकिस्तान में होगी सीरीज? BCCI ने कहा- फैन्स तो चाहते हैं, पर...