आफरीदी हुए रोमांटिक, बेगम पर लुटाया बेपनाह प्यार, PHOTOS 

By: aajtak.in

Credit: Getty Images/Social Media

23 सितंबर 2023

पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहीन शाह आफरीदी ने अपनी पत्नी अंशा आफरीदी संग रोमांटिक फोटोज शेयर किए. 

इनमें से एक फोटो में  शाहीन अंशा के साथ बेहद क्यूट अंदाज में पोज दे रहे हैं. 

अंशा आफरीदी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाह‍िद आफरीदी की बेटी हैं. हाल में दोनों का व‍िदाई कार्यक्रम रखा गया था. 

अंशा आफरीदी का निकाह इसी साल 3 फरवरी को शाहीन शाह संग हुआ है. 

तब निकाह के मौके पर भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से कई दिग्गज ख‍िलाड़ी शामिल हुए थे. 

एश‍िया कप के समाप्त‍ि के बाद दोनों की वेडिंग सेरेमनी हुई. इस सेरेमनी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. 

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाह‍िद आफरीदी अपनी बेटी अंशा आफरीदी की विदाई पर भावुक हो उठे थे. 

आफरीदी ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा था, ' कल ही नूर घर आया था, वह उसकी आंखों के सामने से जा रहा है....बाबा का दिल भी डूब गया, सुबह उसके पास आशा आई है." 

18 सितंबर को आफरीदी के घर पर मेहंदी कार्यक्रम रखा गया था. इसमें रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें शाहीन और शाहिद मेहमानों के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे थे. 

रुखसती प्रोग्राम कराची में कराया गया. 21 सितंबर को इस्लामाबाद में भी एक ग्रेंड रिसेप्शन (वलीमा) रखा गया.