शाहीन ने फेंकी ऐसी यॉर्कर, बटलर के उड़े होश, VIDEO

By: aajtak.in

Credit: Shahid Afridi/ Shaheen Afridi

शाहीन का इंग्लैंड में जलवा 

शाहीन शाह अफरीदी अपनी यॉर्कर्स और स्व‍िंग गेंदबाजी के लिए फेमस हैं.

वह इन दिनों इंग्लैंड में हैं और नॉटिंघमशायर की ओर से टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं.

4 जून को Vitality Blast के तहत खेले गए एक मैच में उन्होंने 3 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके.

इस दौरान उन्होंने जोस बटलर को ऐसी यॉर्कर फेंकी, जिस पर वह गच्चा खा बैठे.

आफरीदी ने जोस बटलर को 23 रन के स्कोर पर चलता कर दिया.

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ हुई ODI सीरीज के बाद शाहीन इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे हैं.

वह इस सीजन में अब तक 7 टी-20 मैच खेल चुके हैं, इनमें उनके नाम 10 सफलताएं हैं.

शाहीन अब तक 25 टेस्ट, 36 ODI और 52 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं.

जहां वह क्रमश: 99, 70 और 64 विकेट पाकिस्तान के लिए ले चुके हैं.

शाहीन शाह आफरीदी की शादी शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से हुई थी.

शाहीन का निकाह 3 फरवरी को हुआ था, इसमें कई पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी शामिल हुए.