शाह‍िद आफरीदी ने शोएब मल‍िक की शादी का उड़ाया 'मजाक'

24  JAN 2024 

Credit: Instagram

पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मल‍िक अब सना जावेद के हमसफर बन चुके हैं. यह शोएब की तीसरी शादी है. 

शोएब की शादी पर पाकिस्तान के तमाम क्रिकेटर्स बयान दे रहे हैं, शाह‍िद आफरीदी ने सना जावेद और शोएब मल‍िक को बधाई दी है. 

शाह‍िद आफरीदी से एक इवेंट के दौरान शोएब मल‍िक की शादी पर भी सवाल पूछा गया, तो इस दौरान उनका रेस्पॉन्स देखने लायक था. 

अपने जमाने के तेज तर्रार बल्लेबाज आफरीदी ने इस दौरान हंसते हुए शोएब मल‍िक को उनकी तीसरी शादी पर प्रत‍िक्रिया दी. 

शोएब मल‍िक को बहुत बहुत मुबारकबाद, अल्लाह ताला उसको इसी लाइफ पार्टनर के साथ जिंदगी भर खुश रखे. 

पाकिस्तान के द‍िग्गज क्रिकेटर शाह‍िद आफरीदी मैनचेस्टर में अपने फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. 

बहरहाल, शोएब और सान‍िया म‍िर्जा की शादी 14 साल तक चली, दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी. दोनों का एक बेटा इजहान भी है. 

सान‍िया के पर‍िवार की ओर से भी एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्ट‍ि की गई कि दोनों ने तलाक ले लिया है.