बाबर के कप्तानी छोड़ते ही इस क्रिकेटर का संन्यास, 5 दिन में तीसरा झटका

3 Oct 2024

Credit: Getty/BCCI

पाकिस्तान क्रिकेट में अभी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. 5 दिन पहले ही मोहम्मद यूसुफ ने सेलेक्टर पद से इस्तीफा दिया था.

फिर स्टार क्रिकेटर बाबर आजम ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.

अब पाकिस्तान टीम को एक और झटका लगा है. स्पिन गेंदबाज उस्मान कादिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

31 साल के उस्मान ने एक पोस्ट शेयर करके रिटायरमेंट की पुष्टि की. हालांकि उस्मान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और बिग बैश लीग (BBL) में खेलना जारी रखेंगे.

दाएं हाथ के लेग-स्पिनर उस्मान कादिर ने पाकिस्तान के लिए 1 वनडे और 25 टी20 मैच खेले. 

इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 1 और टी20 इंटरनेशनल में 31 विकेट चटकाए. कादिर ने अपना आखिरी मैच पिछले साल आयोजित हांगझोउ एशियन गेम्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. 

उस्मान के पिता अब्दुल कादिर पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर थे. अब्दुल ने पाकिस्तान के लिए  67 टेस्ट मैचों में 236 और 104 वनडे मैचों में 132 विकेट चटकाए.