01 Feb 2024
Credit: Getty & Social Media
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.
अपने जमाने के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक अकरम ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की.
इस फोटो में वसीम अकरम बॉलीवुड एक्टर और खलनायक कहे जाने वाले संजय दत्त के साथ नजर आ रहे हैं.
दरअसल, संजय दत्त ने खलनायक फिल्म में अपनी एक्टिंग से धमाल मचा दिया था. तभी से उन्हें फैन्स खलनायक कहने लगे हैं.
अकरम ने भी अपनी पोस्ट के कैप्शन में संजय दत्त को खलनायक कहा और लिखा कि एक दशक बाद मुलाकात हुई है.
वसीम अकरम ने लिखा- करीब एक दशक के बाद अपने दोस्त संजय दत्त को हमेशा की तरह विनम्र देखकर अच्छा लगा… #खलनायक.
संजय और अकरम दोनों ने ब्लैक कपड़े पहने हुए हैं. संजय दत्त फोटो में वसीम अकरम का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.