21 March 2023
By: Aajtak Sports
मुंबई इंडियंस से खेलेंगे ये 2 पाकिस्तानी प्लेयर, यहां मचाएंगे धमाल
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सिर्फ एक ही बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मौका मिला था
Getty and Social Media
यह आईपीएल का पहला यानी 2008 सीजन था, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर्स खेले थे
Getty and Social Media
अब एक नया मामला सामने आया है. 2 पाकिस्तानी प्लेयर IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से खेलेंगे.
Getty and Social Media
दरअसल, MI फ्रेंचाइजी ने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में एक टीम न्यूयॉर्क टीम खरीदी है
Getty and Social Media
ये दो पाकिस्तानी प्लेयर हमाद आजम और अहसान आदिल इसी MI न्यूयॉर्क टीम से जुड़े हैं
Getty and Social Media
ऑलराउंडर हमाद ने पाकिस्तान के लिए 11 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं
Getty and Social Media
30 साल के तेज गेंदबाज अहसान ने पाकिस्तान के लिए 3 टेस्ट मैच और 6 वनडे मुकाबले खेले थे
Getty and Social Media
मौका नहीं मिलने पर हमाद पाकिस्तानी क्रिकेट छोड़कर अमेरिका में बस गए और वहीं खेलने लगे हैं
Getty and Social Media
पाकिस्तानी प्लेयर सैफ बाबर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की लॉस एंजिलिस टीम के लिए खेलेंगे.