पाकिस्तान क्रिकेट में माहौल खराब, बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जंग

28 अगस्त 2023

Credit: GETTy/TWITTER

पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करने जा रहा है लेकिन उसके खिलाड़ियों का बोर्ड के साथ कॉन्ट्रेक्ट का मसला अभी तक अनसुलझा है.

कई मसलों पर खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच समझौता नहीं हो पाया है. इस कारण सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट जारी होने मे देरी हो रही है.

पीटीआई के मुताबिक, शाहीन आफरीदी ने  UAE लीग टी20 के लिए NOC नहीं मिलने पर कॉन्ट्रेक्ट साइन करने से मना कर दिया.

पीसीबी को शाहीन के आगे झुकना पड़ा. अब ये पाकिस्तानी तेज गेंदबाज यूएई की टी20 लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

कॉन्ट्रेक्ट को लेकर पीसीबी की कमेटी के सदस्यों ने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से बात की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. 

रिपोर्ट के अनुसार- सीनियर खिलाड़ी इस जिद पर अड़े थे कि उन्हें पीसीबी की आईसीसी से होने वाली सालाना कमाई से हिस्सा मिले.

साथ ही सभी खिलाड़ी अपनी तस्वीरों, क्लिप्स और साउंड बाइट्स की ऑनलाइन बिक्री में बड़ी भूमिका चाहते हैं.

खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच विज्ञापन सौदों को लेकर भी तनातनी है. खिलाड़ी चाहते हैं कि उन्हें एंडॉर्समेंट डील में आजादी मिले.