पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मानो किसी की नजर लग गई है. उसके एक के बाद एक तेज गेंदबाज घायल हो रहे हैं.
श्रीलंका के खिलाफ टीम के स्टार गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ नहीं खेल पाए. नतीजतन पाकिस्तान ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया.
इस वजह से श्रीलंका के खिलाफ उसे हार मिली और उसका एशिया कप 2023 फाइनल खेलने का सपना टूट गया.
एशिया कप के बाद पाकिस्तान के वर्ल्ड कप अभियान को झटका लगा है. नसीम शाह भारत में आयोजित वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे.
इस बात का अपडेट खुद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने दिया है.
आजम ने संभावना जताई है कि नसीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शुरुआती मैचों में हिस्सा लेने के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाएंगे.
वहीं पीसीबी ने नसीम के दाहिने कंधे की चोट से उबरने के लिए कोई समयसीमा सार्वजनिक नहीं की है. बाबर अनिश्चित दिखे कि नसीम वर्ल्ड कप की शुरुआत से फिट होंगे या नहीं.
हालांकि, हारिस रऊफ भी चोटिल हैं, लेकिन वो वर्ल्ड कप की शुरुआत तक फिट हो जाएंगे. रऊफ एशिया कप के दौरान टीम से जुड़े रहे.
पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर उन्हें एशिया कप से बाहर भी नहीं किया, लेकिन उनके स्थान पर शाहनवाज दहानी को औपचारिक रूप से टीम में शामिल कर लिया था.