पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज रहे वकार यूनुस ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच के बाद एनालिसिस के दौरान अजीबोगरीब बयान दिया.
दरअसल, पाकिस्तान को 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप मैच में हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच में डेविड वार्नर ने 124 गेंदों पर 163 रन बनाए, वहीं मिशेल मार्श ने 108 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली.
जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 305 रन पर ढेर हो गई. यह उसकी वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार रही.
इस मैच के तुरंत बाद पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने एक अजीब बयान दिया.
दरअसल, वह शेन वॉटसन और आरोन फिंच के साथ खड़े हुए थे, इसी दौरान वकार ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई हूं, मुझे सिर्फ पाकिस्तानी मत कहिए."
दरअसल, वकार ने फरयाल नाम की पाकिस्तानी-ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर से शादी की है.
उनके तीन बच्चे हैं और उनका परिवार न्यू साउथ वेल्स के ऑस्ट्रेलियाई शहर कैसल हिल में रहता है.