एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मैच खेला जा रहा है.
यह मुकाबला 10 सितंबर को होना था, पर बारिश के कारण रिजर्व डे (11 सितंबर) में पूरा कराया जा रहा है
मगर इसी बीच पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल हो गए हैं.
हारिस को हल्की चोट लगी है. ऐसे में एहतियात के तौर पर उन्हें मैच से बाहर रखा है. वो अब गेंदबाजी नहीं करेंगे.
हारिस ने शर्ट के नीचे पेट और बाजू के पास एक वॉटर बैग हीटर जैसा कुछ लगाया है, उन्हें साइड स्ट्रेन हो सकता है.
मैच में भारतीय टीम ने सोमवार (10 सितंबर) को टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर बैटिंग की थी.
भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे. उस दौरान हारिस ने 5 ओवर गेंदबाजी कर 27 रन दिए थे.
हारिस को कोई विकेट नहीं मिला. जबकि शाहीन आफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट हासिल किया था.