13 Apr 2024
Credit: Getty/Social Media
पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर आलिया रियाज ने निकाह कर लिया है. आलिया ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस के छोटे भाई अली यूनुस संग निकाह किया.
लाहौर के एक फॉर्महाउस में हुए निकाह समारोह में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम समेत कई स्टार क्रिकेटर शरीक हुए.
बाबर आजम ने महिला टीम की कप्तान निदा डार के साथ तस्वीरे क्लिक करवाईं, जो वायरल हो रही है.
अजहर अली, मोहम्मद यूसुफ, मुश्ताक अहमद, रमीज राजा, इंजमाम उल हक, कामरान अकमल और मिस्बाह उल हक जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स भी इस समारोह का पार्ट बने.
पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर्स निदा डार, अनम अमीन, इरम जावेद, बिस्माह मारूफ, सिदरा अमीन और नतालिया परवेज भी इस फंक्शन का हिस्सा बनीं.
आलिया और अली यूनुस ने इस महीने की शुरुआत में एक निजी समारोह में सगाई की थी. इसमें दोनों की फैमिली के सदस्य ही शामिल हुए थे.
अली यूनुस कमेंट्री की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. हालिया पाकिस्तान सुपर लीग में भी वह कमेंट्री करते दिखे थे.
आलिया रियाज का शुमार पाकिस्तानी महिला टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होता है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 62 वनडे और 83 टी20 मैच खेले हैं.
इस दौरान उन्होंने 2147 रन बनाने के साथ ही 30 विकेट लिए हैं. आलिया 2018 और 2020 के महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रह चुकी हैं.