'हम डरे हुए...', कुलदीप को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

17 OCT 2023

Credit: Getty

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद के विकेट चटकाए थे.

अब कुलदीप यादव को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

लतीफ ने कहा कि चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएंगे.

लतीफ ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'कुलदीप के खिलाफ हम डरे हुए थे. हम सिर्फ उनके दस ओवर खेलने की कोशिश कर रहे थे. पाकिस्तान का एक भी बल्लेबाज कुलदीप को पिक करने में कामयाब नहीं हो रहा था.'

लतीफ कहते हैं, 'मुझे लगता है कि अगर उन्हें कुछ मैचों में आराम नहीं दिया गया तो वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहेंगे.'

कुलदीप यादव मौजूदा वर्ल्ड कप में कुल पांच विकेट चटका चुके हैं. भारत अब 19 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना करने जा रहा है.