5 June 2024
Credit: Getty, ICC, Reuters
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के खिलाफ पहले मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है.
रिटायरमेंट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने इमाद वसीम इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं.
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं, इस वजह से अमेरिका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खुलासा किया है कि इमाद वसीम 6 जून को अमेरिका के खिलाफ होने वाले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
PCB की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इमाद हाल ही में खत्म हुई सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एवं अंतिम टी20 मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं थे.
दरअसल, पिछले महीने लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले नेट्स में बल्लेबाजी करते समय उनके दाहिनी पसलियों में दर्द हुआ था.
उन्हें अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से बाहर रखना भी एहतियातन कदम माना जा रहा है, ताकि इस ऑलराउंडर के लिए हालात और खराब न हों.
ऐसा माना जा रहा है इमाद वसीम 9 जून (रविवार) को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे.