पाकिस्तानी मीडिया में बवाल... पाकिस्तान दौरे के लिए भारतीय टीम को मंजूरी मिलने की खबरें चलीं

8 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

पाकिस्तानी मीडिया में इन दिनों भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है, जिसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

दरअसल, अगले साल फरवरी-मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तानी की मेजबानी में होगा. 

जबकि BCCI सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.

मगर इसके विपरीत पाकिस्तानी मीडिया में इन दिनों दावा किया जा रहा है कि जय शाह ने ऐलान कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी.

हालांकि जय शाह या बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान नहीं दिया. जबकि भारतीय टीम के आने को लेकर पाकिस्तान में लोगों से रिएक्शन भी लिया जा रहा है.

पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने तो अपने चैनल पर यह तक दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान को बीच 1 मार्च को लाहौर में मुकाबला खेला जाएगा.

इनके अलावा भी कई पाकिस्तानी यूट्यूबर्स इस पर वीडियो बना चुके हैं. साथ ही खुलकर दावा कर रहे हैं कि जय शाह ने भारतीय टीम को मंजूरी दे दी है.