पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति काफी खस्ता है और यह देश अब दिवालिया होने की कगार पर है.
PIC: Getty Images/Twitterइस सबके बावजूद मुल्क में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो रहा है.
PSL मुकाबलों में सुरक्षा हेतु लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे.
लेकिन स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक चोरों ने आठ कैमरे गायब कर दिए. साथ ही दस लाख रुपये की जनरेट बैटरी भी चोरी हो गई.
चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को संचालित करने के लिए उपयोग होने वाले फाइबर केबल को भी नहीं बख्शा.
आपको बता दें कि पंजाब सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच पीएसएल की सुरक्षा लागत को लेकर गतिरोध जारी है.
पीसीबी ने कार्यवाहक सरकार को 250 मिलियन रुपये की राशि का भुगतान करने से मना कर दिया है.