एशिया कप 2023 का पहले मैच मुल्तान में हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया.
मैच में बाबर आजम ने 131 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली. यह वनडे में उनका 19वां शतक रहा.
बाबर वनडे एशिया कप में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर बनाने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बने.
वहीं इफ्तिखार अहमद ने भी नेपाल के खिलाफ पहला शतक जड़कर अनोखा कारनामा अपने नाम किया.
उन्होंने 32 साल 361 दिन की उम्र में मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 109 नॉट रन बनाकर एकमात्र शतक बनाने की उपलब्धि हासिल की.
'चाचा' के नाम से फेमस इफ्तिखार अहमद ने वनडे में इस शतक से एक रिकॉर्ड भी नाम किया.
वहीं वो वनडे में पहला शतक दर्ज करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं.
इफ्तिखार अहमद से पहले 34 साल और 146 दिन में जहीर अब्बास ने 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था.
'चाचा' ने पाकिस्तान के लिए 4 टेस्ट, 15 वनडे और 49 टी20 खेले हैं. इनमें उनके नाम क्रमश: 61, 402, 814 रन हैं.