16 April 2023 By: Aajtak Sports

पाकिस्तानी मूल के इस प्लेयर ने IPL में मचाया धमाल, जानिए कीमत

Getty, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स टीम एक बार जीत की फिर पटरी पर लौट आई.

Getty, Social Media

पंजाब टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज हो गई है.

Getty, Social Media

पंजाब किंग्स की इस जीत के हीरो सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने नंबर-4 पर आकर पूरा मुकाबला ही पलट दिया

Getty, Social Media

160 रनों के टारगेट के जवाब में पंजाब टीम ने 45 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. फिर सिकंदर क्रीज पर आए

Getty, Social Media

सिकंदर ने 41 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जमाए. स्ट्राइक रेट 139 का रहा.

Getty, Social Media

सिकंदर इसी महीने 24 अप्रैल को 37 साल के हो जाएंगे. उनका जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था

Getty, Social Media

सिकंदर 2002 में जिम्बाब्वे चले गए थे. फिर 2013 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू किया और उसी टीम के लिए खेलते हैं

Getty, Social Media

स्पिन ऑलराउंडर सिकंदर को पंजाब टीम ने 2023 मिनी ऑक्शन में 50 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा है