हसन अली ने PAK बोर्ड को लताड़ा, भेदभाव पर कहा- क्या वो टीम इंडिया से खेलते हैं?

18 Feb 2025

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कल (19 फरवरी) होने वाला है. टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को होगा.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इससे पहले पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड को लताड़ लगाई और उस पर भेदभाव करने का आरोप लगा डाला.

हसन अली भारत के दामाद भी हैं. उन्होंने 2019 में शामिया आरजू से शादी की थी. शामिया का घर हरियाणा के नूंह जिले में है.

हसन अली ने यूट्यूब पोडकॉस्ट अल्ट्रा एज पर कहा- सईम अयूब (पाकिस्तानी बल्लेबाज) चोटिल हुआ है, कहां पर है, इंग्लैंड में. सईम अयूब टीम का खिलाड़ी है.

'मैं टीम का प्लेयर नहीं था, 2020 में. था ना... कोई और प्लेयर चोटिल होता है तो वो टीम का हिस्सा नहीं है? वो क्या इंडिया से खेलता है? तो आप VVIP ट्रीटमेंट दे रहे हो सईम अयूब को.'

हसन ने आगे कहा- ठीक है, कल को कोई और चोटिल होगा तो उसको दोगे (VVIP ट्रीटमेंट). आप नहीं दोगे. यहां आपने क्या किया (भेदभाव)?

बता दें कि हसन की पत्नी शामिया भारतीय एयरलाइन में फ्लाइट इंजीनियर थीं. उन्होंने फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी से बीटेक (ऐरोनेटिकल) की डिग्री ली है.

नूंह जिले के चंदैनी गांव की रहने वाली शामिया के पिता लियाकत अली BDPO के पद से रिटायर हैं. उन्होंने बताया था कि शामिया का रिश्ता पारिवारिक लोगों के जरिए हुआ.