Aajtak.in/Sports
इसी साल सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान हो गया है.
टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. एशिया कप पहली बार हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा.
मेजबान पाकिस्तान देश में सिर्फ 4 मैच ही कराए जाएंगे, जबकि 9 मुकाबले श्रीलंकाई जमीन पर होंगे.
यह हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने प्रस्तावित किया था, जो मंजूर किया गया.
मगर अब पीसीबी के संभावित अध्यक्ष जका अशरफ ने हाइब्रिड मॉडल से नाराजगी जताई है.
अशरफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैंने हाइब्रिड मॉडल ठुकरा दिया था, क्योंकि मेजबानी पाकिस्तान की पास ही थी.
अशरफ ने कहा- ये मेजबानी खुद एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने पाकिस्तान को दी थी. ऐसे में हमारे साथ गलत हुआ.
अशरफ ने कहा- अब पाकिस्तान सिर्फ नेपाल-भूटान जैसे देशों की मेजबानी करेगा. ये पकिस्तान के साथ ज्यादती हुई है.