7 मैच में 19 रन... इस भारी-भरकम पाकिस्तानी खिलाड़ी पर भड़के सलमान

16 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इन दिनों बेहद खराब नजर आ रही है. उसे ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

अब न्यूजीलैंड दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले भी गंवा दिए हैं. इसके बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना हो रही है.

सबसे ज्यादा आलोचना मोइन खान के बेटे आजम की हो रही है, जिन्होंने अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और सिर्फ 19 रन बनाए हैं.

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर आजम कर जमकर खरी-खोटी सुनाई. हालांकि इस दौरान उन्होंने गलती से 7 मैच को 8 बता दिया.

सलमान ने कहा- 8 मैच हो गए हैं आजम खान के और इन मैचों में उनके कुल 19 रन हैं. अब तो यह बातें शुरू हो गई हैं कि ये क्यों हैं टीम में. इन्हें नहीं होना चाहिए.

सलमान ने कहा- फिटनेस के मामले में भी बड़ा सवाल है. उसके बाद आपकी तरफ से परफॉर्मेंस भी नहीं आएंगी तो कोई नहीं जानता कि आप कितने समय तक ऐसे सरवाइव कर पाएंगे.

सलमान बोले- मेरे हिसाब से बतौर खिलाड़ी और प्रोफेशनल्स आपको इस बारे में सोचना होगा कि 8 मैच हो गए हैं. कितने लोगों ने 8 मैच खेले हैं 19 रन बनाकर पाकिस्तान के इतिहास में.

सलमान ने कहा- मेरे ख्याल से आजम को इस चीज को गंभीरता से लेना पड़ेगा. वरना इस सीरीज में उन्हें और चांस मिलते हैं और वो रन नहीं बनाते हैं, तो मेरे नहीं ख्याल कि उन्हें फिर आगे चांस मिलेगा.