क्यों ट्रेंड में आया पाकिस्तानी मिस्टर बीन, टी20 वर्ल्ड कप से कनेक्शन?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान टीम को एक रन से करारी शिकस्त दी है.
इसी बीच मिस्टर बीन ट्रेंड में आ गया और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने भी इसका जिक्र किया
मनांगाग्वा ने पाकिस्तान से कहा- जिम्बाब्वे की क्या शानदार जीत रही है. अगली बार, असली मिस्टर बीन भेजना.
इस पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा- हमारे पास असली मिस्टर बीन तो नहीं, पर खेल भावना है
बता दें कि इस मिस्टर बीन के विवाद को पाकिस्तान ने ही शुरू किया था. यह सारा विवाद 2016 से शुरू हुआ
PAK ने एक प्रोग्राम में नकली मिस्टर बीन को असली बताकर जिम्बाब्वे भेज दिया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ
तब इस नकली मिस्टर बीन ने जिम्बाब्वे जाकर ना सिर्फ नकली एक्टिंग की, बल्कि लोगों से पैसे भी ले लिए थे.
तब से जिम्बाब्वे के लोग पाकिस्तान से गुस्सा हैं. हर बार पाकिस्तान-जिम्बाब्वे मैच में यह विवाद सामने आता है
इस बार भी मिस्टर बीन का विवाद सामने आया, तो जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति और PAK पीएम में कमेंट वॉर छिड़ गया