09 Dec 2024
अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अब हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी. इसमें भारतीय टीम अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगी.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की और चैम्पियंस ट्रॉफी मामले की पूरी जानकारी दी.
इसके बाद पाकिस्तानी पीएम की ओर से नकवी को पूरा सपोर्ट मिला है. शरीफ ने कहा कि इस मामले को लेकर पाकिस्तान को आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए.
शरीफ ने कहा कि सिर्फ पैसों के बारे में नहीं सोचना चाहिए. जनता की भावनाओं का भी ख्याल रखना चाहिए. बता दें कि पाकिस्तान में पीएम ही नेशनल क्रिकेट बोर्ड का संरक्षक होता है.
सूत्र ने कहा- नकवी प्रधानमंत्री को अपडेट रखना चाहते थे और अगर पीसीबी टूर्नामेंट पर कोई मुश्किल फैसला लेकर गतिरोध तोड़ने का फैसला करता है तो उनकी मंजूरी लेना चाहते थे.
पीटीआई के अनुसार, सूत्र ने कहा- पीएम शरीफ ने भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने पर PCB अध्यक्ष नकवी के रुख की सराहना की.
'जियो टीवी' के अनुसार नकवी से कहा- भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी के मामले में पीसीबी का रुख पाकिस्तानियों की भावनाओं को दर्शाता है.